Ballia : चेतावनी बिन्दु से 44 सेमी ऊपर हुआ घाघरा नदी का जलस्तर


5 सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से बढ़ रही घाघरा
बेल्थरारोड।
केन्द्रीय जल आयोग तुर्तीपार के अनुसार बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी का जल चेतावनी बिन्दु 63.010 सेमी को पार कर 44 सेमी ऊपर बहने लगी है। शनिवार को दिन में 5 बजे शाम को नदी का जलस्तर 63.450 सेमी रिकार्ड किया गया था। कुल 25 घंटे में 1.32 सेमी की रिकार्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इससे तटवर्ती इलाकों में हाहाकार मच गया है। केन्द्रीय जल आयोग की तुर्तीपार की रिपोर्ट की मानें तो 5 सेमी प्रति घंटे की चाल से नदी में बढ़ोत्तरी जारी है। एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम 4 बजे नदी का जलस्तर 62.130 सेमी रिकार्ड किया गया था। नदी में बाढ़ को देखते हुए बाढ़ चौकियां भी सक्रिय नही दिख रही हैं।

इसे भी पढ़े -   Ballia : गोंड छात्र संगठन ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

Leave a Comment