Ballia : झमाझम बारिश से हुआ जलजमाव


नगरा।
नगर पंचायत प्रशासन लाख कोशिश कर ले कि अतिक्रमण मुक्त करके नगरा की जलजमाव को समाप्त कर ले, मगर कुछ बाजार में रहने वाले ही नहीं चाहते की नगरा की व्यवस्था सुदृढ़ हो। शुक्रवार को बाजार में आए लोग सम्हल पाते कि अचानक झमाझम बारिश होने लगी और जहां के तहां लोगों का आवागमन रुक गया। इसी में थोड़ी देर वर्षा तेज होने लगी, जिससे अतिक्रमण से आच्छादित नगरा बाजार में जगह-जगह पानी के बहाव को बन्द किए जाने से जल जमाव हो गया। इस कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई और काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन की अतिक्रमण हटाकर बार-बार साफ-सफाई करने और जल निकासी की व्यवस्था करने के बावजूद कुछ राजनैतिक लोग मानने को तैयार नहीं है जो चेयरमैन तक का चुनाव में भाग लेने की तैयारी में जोश-खरगोश से लगे हैं।

इसे भी पढ़े -   Ballia : जिला पंचायत बोर्ड बैठक, विकास को लेकर उठी आवाज

Leave a Comment