Ballia : लोहापट्टी में फैली गंदगी, सब्जी विक्रेता परेशान

बलिया। शहर के लोहापट्टी सब्जी मार्केट में स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही है। मंगलवार को दिन में 11 बजे तक कूड़े का उठान नहीं किया गया था। सड़क पर फैले कूड़े से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं नालियां जाम होने से बजबजा उठी है। सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका के खिलाफ सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश देखा गया। सब्जी विक्रेता शमशेर अहमद का कहना है कि नगरपालिका के सफाई कर्मियों का सफाई की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। नगर में नियमित सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। सफाई कर्मी गंदगी उठाने नियमित रूप से आते ही नहीं हैं। आवारा पशुएं भी कूड़े को इधर-उधर फैला देते है। गंदगी में पनपते मच्छर व मक्खियां आसपास मंडराती रहती हैं। जिससे कई तरह की बीमारी होने की आशंका बनी रहती है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : किड्ज़ ऑरा स्कूल को देश के टॉप १०० प्लेस्कूल के अवार्ड से किया गया सम्मानित

Leave a Comment