Ballia : अभाविप का जिला सदस्यता कार्यशाला दो सत्रों में हुआ सम्पन्न


बलिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया जिले की जिला सदस्यता कार्यशाला नगर के केके कैम्पस कोचिंग संस्थान में दो सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यशाला में विद्यार्थी परिषद गोरक्षप्रान्त के प्रांत मंत्री सौरभ गोंड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता ही किसी भी संगठन के शक्ति का मुख्य आधार होता हैं। सदस्यता के माध्यम से नए व्यक्ति से जुड़कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी सहभागिता तय करता हैं। जिला सदस्यता प्रमुख शिवाजी ने कहा कि इस बार जिले की सदस्यता लक्ष्य 50000 हैं। जिसको हासिल करना हमारी प्राथमिकता हैं। इस बार कुल 150 विद्यालय-महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान, छात्रावास, मोहल्ला में सदस्यता के निमित्त जाएंगे। सदस्यता में इस बार कुल 120 कार्यकर्ता लगेंगे, जिसमंे 15 सदस्यता विस्तारक जो सदस्यता अभियान के समय घर परिवार छोड़कर पूरा समय सदस्यता अभियान में देंगे। कार्यशाला को पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष हरेंद्र नाथ मिश्रा एवं विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिवम पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, प्रिया सिंह, अभिषेक जी, वैष्णवी पाण्डेय, योगिता, शलोनी, पीयूष, रोहित, सत्यम, अमन, दिव्यांशु अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -   जब बरस पड़े ओवैसी पर भाजपा विधायक

Leave a Comment