Ballia : अब बलिया में भी डा0एकिका सिंह करेंगी उपचार

रोशन जायसवाल,

बलिया। अब बलिया में भी इंदिरा आईवीएफ द्वारा शारदा नारायण हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर मउ की चर्चित चिकित्सक डा0एकिका सिंह अपनी सेवा देगी। डा0एकिका सिंह एमबीबीएस, एमडी, डीजीओ (आब्स एड गाईनी), डीआरएम (डिप्लोमा इन रिप्रोडक्टिव मेडिसीन), स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग की विशेषज्ञ है। वह महीने में दो बार बलिया रहेगी। महीने के दो सप्ताह में पहला व अंतिम गुरूवार को मरीजों का उपचार करेगी। जनसंदेश से बातचीत में उन्होंने बताया कि स्त्री रोग से संबंधित महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह हमसे संपर्क करें उन्हें हर रोग से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे हास्पिटल के माध्यम से निःसंतानता एवं टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज ओपीडी के माध्यम से बंद ट्यूब, शुक्राणु का कम होना, शुक्राणु का न होना, अनियमित महीना, अंडो की समस्या, गर्भाशय में रसोली, अधिक उम्र की महिला माहवारी बंद होना, नसबंदी होना जैसी तमाम बीमारियों का इलाज होगा। गौरतलब हो कि डा0एकिका सिंह बिहार सहित यूपी के कई जिलों से जुड़े महिलाओं का इलाज कर रही है। उन्होंने कहा कि वाराणसी, आजमगढ, गोरखपुर के अलावा अन्य जनपदों के मरीज उनके संपर्क कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे है। उन्होंने भरोसा जताया कि सही समय पर सही इलाज सबकी जरूरत है। ऐसे में हम उनके साथ खड़े है।

इसे भी पढ़े -   गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों के घर तक बनेगी सड़क, इस तारीख तक करें खेल विभाग से संपर्क

Leave a Comment