मकर संक्रांति: जब आसमान में भिड़े मोदी योगी और अखिलेश….

तिलक कुमार
बलिया। आप चुनावी मौसम में अक्सर मोदी-योगी और अखिलेश को एक-दूसरे पर तंज कसते देखे होंगे। लेकिन आज मकर संक्रांति के दिन ये दिग्गज चुनावी मंच से नहीं बल्कि खुले आसमान में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। वह नजारा भी गजब का था जब मोदी पतंग अखिलेश को काट रहा था और कभी अखिलेश पतंग योगी पतंग को काट रहा था। पतंगबाजी के दौरान युवाओं का शोर दूर-दूर तक के लोगों को सुनाई दे रहा था, कुल मिलाकर मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के शौकीन आसमान में ही मोदी-योगी और अखिलेश को भिड़ाते नजर आए।
मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चिऊड़ा खाने के साथ-साथ पतंग उड़ाने की भी परंपरा है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए युवाओं ने गुरुवार को जमकर पतंगबाजी की। हालांकि मौसम पतंगबाजी के अनुकूल नहीं था, क्योंकि दस बजे तक कुहासा जहां घनघोर था, वहीं धूप न के बराबर। लेकिन युवावर्ग को इसकी कोई परवाह नहीं थी, सुबह स्नान, दान करने के पश्चात पहले दही-चिऊड़ा का आनंद उठाया फिर लटाई और पतंग लेकर या तो खुले मैदान की ओर चल पड़े या फिर घर की छत पर चढ़ गए। इसके बाद शुरू हुई पतंगबाजी का दौर, सबसे दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला। जब आसमान में मोदी, योगी और अखिलेश को उड़ते हुए देखा गया। दरअसल मोदी छाप पतंग, योगी छाप पतंग और अखिलेश छाप पतंग आसमान में खूब उड़ते देखी गई। इस दौरान कभी मोदी अखिलेश को काटते नजर आए तो कभी अखिलेश ने योगी पतंग को सीधे हाथ से काट दिया। पतंग कटते ही युवाओं का शोर दूर-दूर तक गूंजता रहा। दिनभर पतंगबाजी के बाद शाम को सूर्यास्त के पश्चात युवाओं की टोली लिट्टी-चोखा और दाल फ्राई का आनंद लेते नजर आए।

इसे भी पढ़े -   डीएफओ की कृपा: बलिया में रजिस्टर्ड मात्र 86, अवैध रुप से चल रही इतनी "आरा मशीनें"....

Leave a Comment