योगी सरकार ने दिया “बलिया” को तोहफा, मां गंगा की आरती के लिए….

बिजनौर से बलिया तक होगा 1038 चबूतरों का निर्माण
बलिया। योगी सरकार पतित पावनी गंगा के भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है। जिसके तहत अब बिजनौर से लेकर बलिया तक योगी सरकार मां गंगा की आरती उतारेगी। काशी, प्रयाग समेत उत्तर प्रदेश के करीब 1100 स्थानों पर अब गंगा आरती होगी। इसके लिए बिजनौर से बलिया तक योगी सरकार 1038 नए आरती चबूतरों का निर्माण करने जा रही है। नमामि गंगे विभाग की अगुआई में गंगा के दोनों किनारों पर बसे 1038 गांवों को नए आरती स्थल के तौर पर चुना गया है।

जल्द शुरू होंगे 62 नए एसटीपी
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा स्वच्छता के लिए भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। योगी सरकार ने गंगा स्वच्छता अभियान को और रफ्तार दे दी है। सरकार जल्द ही 14 नए जिलों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने जा रही है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

Leave a Comment