Ballia : लखनऊ के भोजपुरी महोत्सव में शामिल हुए सरकार के डिप्टी सीएम व मंत्री


रोशन जायसवाल बलिया आजकल
बलिया।
लखनऊ स्थित विश्वश्वरैया प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वांचल ही नहीं उत्तर प्रदेश के कलाकारों का जमावड़ा रहा। इसमें पूर्वांचल के गोपाल राय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सासंद आशोक वाजपेयी, मुकेश शर्मा विधायक, सभा कुंवर कुशवाहा व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा भी शमिल थे। कार्यक्रम की सफलता पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बधाई दी। साथ ही अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ राय को बधाई दी है।

चर्चा में रहा भोजपुरी महोत्सव
लखनऊ के एक प्रेक्षागृह में चर्चा का विषय बना रहा भोजपुरी महोत्सव। जहां एक तरफ पूर्वांचल व यूपी के मानंे जाने भोजपुरी समाज से जुड़े कलाकार व साहित्यकार मौजूद रहे। वहीं दूसरे तरफ भाजपा के दिग्गज नेेता के साथ ही डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद व विधायक भी मौजूद रहे। माननीयों ने आयोजन की सफलता पर बधाई भी दी। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री भोजपुरी समाज के विकास पर भी चर्चा करते रहे। कलाकारों ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत किया और भोजपुरी समाज को आगे बढ़ाने की मांग की।

परिवहन मंत्री से पूर्वांचल महोत्सव कराने की हुई मांग
बलिया के भोजपुरी कलाकारों ने पूर्वांचल महोत्सव कराने की मांग की है। कलाकारों ने कहा कि पूर्व भाजपा के सरकार में पूर्वांचल के जिलों में पूर्वांचल महोत्सव का आयोजन होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार में पूर्वांचल के कलाकारों को एक बड़ा मंच मिले इसके लिए पूर्वांचल महोत्सव का आयोजन नहीं हो पा रहा है जो कलाकारों के हित में नहीं है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : निकाय चुनाव 2017: 4 निर्दल, 4 भाजपा, 1 सपा और 1 बसपा की झोली में…

आवश्यकता है कि बागियों के धरती से पूर्वांचल महोत्सव की आगाज की। यदि ऐसा होता है तो पूर्वांचल के कलाकारों की एक बड़ा मंच मिलेगा, जिससे उनके अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा सामने निखर कर आयेगी। भोजपुरी की पुरानी विद्याएं जो धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है उसे जीवित करने के हर वर्ष फरवरी व मार्च के बीच पूर्वांचल महोत्सव कराना बेहतर होगा।

Leave a Comment