Ballia : रेवती में पूजा पंडालों में दर्शन पूजन को उमड़े भक्त

रेवती। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर में आयोजित चार दिवसीय दशहरा मेला के दूसरे दिन अष्टमी को हजारों श्रद्धालुओं ने विभिन्न पूजा पांडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। उत्तर टोला बड़ी मस्जिद के पास स्थापित कलकत्ता के नईहट्टी पंच हनुमान मंदिर के तर्ज पर बना पांडाल, मठिया बाजार की नव दुर्गा, दतहा तिराहा, बड़ी बाजार, गुदरी बाजार, बीज गोदाम के पास स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं लोगों के आकर्षक का केंद्र रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटी के सदस्य व पुलिस के जवान मुस्तैद रहें।

इसे भी पढ़े -   Ballia : योगी सरकार के अब केवल 49 दिन शेष, भाजपाई फैलाएंगे नफरत और अफवाह, सतर्क रहें - नेता प्रतिपक्ष

Leave a Comment