Ballia : विद्यार्थियों का भविष्य सुधारेगा जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय


बलिया।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के भविष्य संवारने के लिए सतत प्रयत्नशील है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के निर्देशन और संरक्षण में विवि निरंतर इस संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसी क्रम में सोमवार को गृहविज्ञान विभाग द्वारा गृह विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार एवं कैरियर काउंसिलिंग पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

डॉ. संध्या, सहायक आचार्य, गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण और आहार विज्ञान, मानव विकास, गृह प्रबंधन, वस्त्र विज्ञान एवं प्रसार शिक्षा आदि क्षेत्रों में रोजगार के वर्तमान अवसर एवं भविष्य की संभावनाओं पर व्याख्यान दिया गया। कहा कि गृहविज्ञान विषय स्वयं ही एक कौशलपरक विषय है। कहा कि पूर्व से ही इस विषय में रोजगार के तमाम अवसर मौजूद हैं तथा भविष्य भी रोजगार की संभावनाओं से भरा हुआ है। इसी क्रम में समाज कार्य विभाग द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विवि के छात्र एवं यूट्यूबर रोहित कुमार के द्वारा विद्यार्थियों से भविष्य निर्माण के संबंध में संवाद किया गया।

’ईजी आर्ट रोहित’ नाम से यू ट्यूब चैनल चलाने वाले रोहित ने सोशल मीडिया के उचित संचालन पर एक सारगर्भित व्याख्यान दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आय का जरिया बनाने और दर्शकों की संख्या बढ़ाने के संबंध में रोहित ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक, शैक्षणिक ने की। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्यगण डॉ. रूबी, डॉ. संजीव, डॉ. प्रेमभूषण के साथ अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीरज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। परिसर के विद्यार्थीगण इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर लाभान्वित हुए।

इसे भी पढ़े -   Ballia : घाघरा नदी में एक सेमी की दर से घटाव शुरु

Leave a Comment