Ballia : जिलाधिकारी की हनक कार्यालय में दिख रहे अफसर

रोशन जायसवाल


बलिया।
ऐसा बहुत दिनों बाद देखने को मिल रहा है कि कार्यालय में शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में अफसर दिख रहे है। यह माना जा रहा है कि नवागत डीएम रविंद्र कुमार की यह हनक है। वैसे यह हनक आगे तक क़ायम रहे ताकि दूर-दराज से जिला मुख्यालय पर आ रहे फरियादी अपनी फरियाद अधिकारियों क़े सामने रख सके। वैसे यह देखा जा रहा था कि कुछ अधिकारी अपने कार्यालयों में नहीं दिखाई देते थे अब अपने-अपने कार्यालय में अधिकारी मौजूद मिल रहे है। नवागत जिलाधिकारी 28 फ़रवरी को देर शाम कार्यभार ग्रहण करने क़े बाद दूसरे दिन बुधवार को समय से पहले 10 बजे क़े आस-पास वह अपने कार्यालय पहुंच गए थे। उनके कार्यालय पहुंचने क़े बाद सभी अधिकारी राइट टाइम हो गए है, ऐसे में अधिकारियों क़े सामने जनता अपनी फरियाद कर रहे है।


सुझाव क़े रूप में…
अक्सर देखा जाता है कि जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम से मिलने क़े लिए दूर-दराज से जनता आती है, लेकिन वह समय से नहीं पहुंच पाते है, जिसके चलते उनकी मुलाक़ात डीएम से नहीं हो पाती है। कभी कभी डीएम क्षेत्र में भी निकल जाते है और जनता का काम नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में डीएम कार्यालय पर एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि कोई भी फरियादी अपनी फरियाद वहाँ रख सके और उसकी जानकारी डीएम को जाय और उसकी सूचना उन्हें मिल जाय कि उनके फरियाद पर क्या हो रहा है…

इसे भी पढ़े -   Ballia : स्कार्पियो सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

Leave a Comment