
लालगंज। बीआरसी केंद्र मुरली छपरा पर ’हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव का आयोजन 3 मार्च 2023 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका नोडल शिक्षक संकुल से घर आंगन जैसा वात्सल्यमयी वातावरण बनाने का आह्वान किया। प्री प्राइमरी कक्षाओं को निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में पहली सीढ़ी बताते हुए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में इसके महत्व को रेखांकित किया।


कार्यक्रम को सीडीपीओ मुरली छपरा राकेश कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी मुरली छपरा दुर्गा प्रसाद सिंह ने संबोधित किया और उपस्थित अध्यापकों तथा आंगनवाड़ी सरकार की टी प्राइमरी से जुड़ी महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में अध्यापक शशिकांत द्वारा बनाया गया ज.स.उ. सामग्री की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने किया। कार्यक्रम में एआरपी विनोद यादव व शशीकांत के अलावा सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तिवारी ने किया।


