Ballia : नगरा में हुआ तकरार, पशु तस्करों ने निकाली तलवार

हैदर अली

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव में सोमवार की ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया जिसके पास से छह मवेशियों को मुक्त कराया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने तस्कर की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान पशु तस्करों ने विरोध करते हुए ग्रामीणों को तलवार और चाकू लेकर मारने के लिये दौड़ा लिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मवेशियों सहित पशु तस्कर को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार गांव के पास आधा दर्जन पशु तस्कर पिकअप पर लदे पशुओं को लेकर कहीं अन्यत्र जाने की फिराक में थे। तभी ग्रामीणों की नजर पशु तस्करों पर पड़ी। उन्होंने पशु तस्करों को घेर लिया। जिस पर तस्करों ने विरोध करते हुए तलवार और चाकू लेकर ग्रामीणों से भिड़ गये लेकिन ग्रामीणों के शोर पर अन्य लोग भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख तस्करों ने पिकअप में बंधे पशुओं को गाड़ी से नीचे उतार दिये। वहीं भाग रहे तस्करों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चार तस्कर वाहन से भागने में सफल हो गये। इस दौर भागमभाग में तस्करों ने पिकअप से एक गाय को भी कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना सोनू अहमद निवासी देवकली थाना कोपागंज, मऊ बताया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर व उसके फरार साथियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

इसे भी पढ़े -   Ballia : निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए चंद्रशेखर

Leave a Comment