Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय का शहर में निकला जुलूस लोगों ने किया स्वागत


बलिया।
इंडिया गठबंधन से 72 बलिया संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सनातन पाण्डेय ने आज नमांकन दाखिल किया। नामांकन जुलूस सतीश चंद कॉलेज के मैदान से शुरू हुआ जहां गठबंधन के सभी सहयोगी दल अपने-अपने दल के झंडा और बैनर लेकर सनातन पांडे के स्वागत में पहले से ही खड़े थे। नामांकन जुलूस में समाजवादी पार्टी के जनपद के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ चल रहे थे वहीं गठबंधन में शामिल दल के लोग भी साथ में थे। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सनातन पांडे ने कहा कि यह लड़ाई सरकारी तंत्र के खिलाफ जनतंत्र की है, हमारी लड़ाई संसदीय क्षेत्र की जनता लड़ रही है आज आप लोगों की उपस्थिति ने स्थापित कर दिया है कि देश और प्रदेश के बेरोजगार युवा परेशान है, किसान परेशान है, महंगाई से जनता परेशान है। सरकारी गुंडागर्दी से भयभीत व्यापारी इस आनाचारी सरकार से छुटकारा चाहते है। आपका मनोबल देखकर यह लगता है कि आपके अंदर 1942 की क्रांतिकारी ज्वाला जल गई है जो निश्चित ही इस सरकार का अंत करेगी। यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है बल्कि लोकतंत्र को बचाने और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का चुनाव है देश को महंगाई एवं सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्ट्राचार से छुटकारा का चुनाव हैं। हमंे विश्वाश हैं कि बलिया संसदीय क्षेत्र की जनता अपने आप को सनातन पाण्डेय मानकर इस लड़ाई को लड़ेगी और जीतेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बलिया समाजवाद की उर्वरा भूमि हैं हम देश को दिशा देने वाले लोग है यह चुनाव देश के भविष्य को तय करने वाला चुनाव हैं। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन की सरकार इस बार बन रही हैं क्षेत्र के सभी वर्गों का समर्थन सनातन पांडेय को मिल रहा हैं। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि बलिया विधानसभा क्षेत्र इस बार सबसे आगे रहेगा। यह चुनाव परिवर्तन की बयार लेकर आया है बलिया से लेकर दिल्ली तक परिवर्तन हो रहा हैं। कांग्रेस पार्टी के साथियों ने सर्वप्रथम भृगु बाबा के उद्घोष के साथ पार्टी का गमछा देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। आमदनी पार्टी के हुजूम के हाथ में अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर थी तो वी आई पी के कार्यकर्ताओं ने मुकेश साहनी की तस्वीर ले रखी थी। आकर्षण का केंद्र बना रहा लोकनायक जयप्रकाश नारायण का कट आउट और मंगल पांडेय का मुहमदाबाद के विधायक मोनू अंसारी अपने लम्बे काफिले और भरी संख्या में जनसमुदाय को लेकर जब पहुंचे बलिया के समाजवादियों ने जोरदार स्वागत किया। रास्ते में जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा मल्यार्पण किया और जीत का आशीर्वाद दिया। विधाक संग्राम सिंह यादव, जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक मंजू सिंह, संजय उपाध्याय, पार्टी प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ’कान्हजी’ लक्ष्मण गुप्ता, रामजी गुप्ता, बीरबल राम, राजन कन्नौजिया, राजेश गोंड, मंटू साहनी, जे डी, डॉ0 एसएस इस्लाम, रमाशंकर खरवार, सुभाष यादव, हरिशंकर यादव, सेराज अहमद, रवीन्द्र यादव, राकेश यादव, गनेश यादव, बलिराम जी गुप्ता, धनंजय सिंह विशेन, रजनीश यादव, सागर सिंह राहुल, उमाशंकर, रविन्द्र नाथ यादव, मुन्ना गिरि, अभिषेक सिंह, हरेंद्र गोड, जयप्रकाश मुन्ना, अजय यादव, मिंटू खा, प्रभूनाथ यादव, जावेद पिंटू, धनजी यादव, अजीत सिंह यादव, जमाल आलम, रामनाथ पटेल, दशरथ यादव, झल्लन यादव, जुबेर सोनू, अशोक यादव, छोटू यादव, सुनील यादव, श्रवण पाण्डेय, रितेश पहाड़ी, विक्की खां, अमित चौबे एडवोकेट, देवेन्द्र कुमार यादव एडवोकेट ,कल्लू रावत, आदि मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *