Ballia : ज्ञान प्रकाश पाण्डेय का हुआ जोरदार स्वागत


सहायक लेखाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद पहली बार पहुंचे अपने पैतृक गांव
नगरा।
भारत सरकार में सहायक लेखाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव नरही पहुंचे ज्ञान प्रकाश पाण्डेय का नगरा बाजार से लेकर नरही चट्टी तक ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीं घर पहुंचने पर महिलाओं ने आरती उतारी तथा दही गुड़ खिलाकर ज्ञान प्रकाश का मुंह मीठा कराया। अपने स्वागत से ज्ञान प्रकाश काफी उत्साहित दिखाई दिए तथा लोगों का आभार जताया। ज्ञान प्रकाश ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद मुझे ये पद मिला है। बताया कि केंद्र सरकार में सहायक लेखाधिकारी का पद समूह ख के तहत मेरा चयन हुआ है। जुलाई माह में ही इस पद की परीक्षा हुई और अगस्त माह में परिणाम भी आ गया। क्षेत्र के देवरिया स्थित बाबू जी शिवसागर राम इंटर कालेज से हाईस्कूल इंटरमीडिएट तथा श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही से कला वर्ग से स्नातक की उपाधि लेने के बाद ज्ञान प्रकाश लखनऊ जाकर वहीं आगे की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे रहे। ज्ञान प्रकाश के चयनित होने से पिता पूर्व प्रधान उमेश पांडेय, मां, भाई राम प्रकाश सहित अन्य परिजनों में हर्ष व्याप्त है। स्वागत करने वालो में पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ल, डीएन प्रजापति देवा भाई, मनोज पाण्डेय, ब्रजेश पांडेय, राजीव नयन पांडेय, राज बहादुर सिंह अंशू, राजू सोनी, जेपी जायसवाल, प्रिंस गुप्ता, जय शंकर सिंह, चन्दन कुमार, अमरेन्द्र सोनी मनन सहित दर्जनों गणमान्य एवं आम लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -   BALLIA: युवक ने युवती को मारा चाकू....

Leave a Comment