Ballia : थाना समाधान दिवस पर आये शिकायतों को गंभीरता से लें- डीएम

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर शहर कोतवाली परिसर में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने थाना प्रभारी को सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए समय अंतर्गत और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मिलकर मिली शिकायतों के संबंध में मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बात सुनकर हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। उन्होंने लेखपालों और हल्के के दरोगा-सिपाही को भी पूरी गंभीरता से इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया। चेतावनी भी दी कि अगर शिकायतों के निस्तारण में रुचि नहीं ली तो कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जन सुनवाई करने के बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण भी किया। सभी प्रकार के रजिस्टरों को चेक किया। कहा कि हमेशा अभिलेख अपडेट रहना चाहिए। इस दौरान एसडीएम जुनैद अहमद सहित थाना प्रभारी व लेखपाल मौजूद थे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट से लाखों रूपये के उपकरण चोरी

Leave a Comment