Ballia : प्रचण्ड गर्मी व लू के कारण सीने में दर्द व श्वास मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी: डॉ0 देव नीति सिंह


बैरिया (बलिया)।
प्रचण्ड गर्मी व लू के कारण तापमान बढ़ने से सीने में दर्द व श्वास मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। क्षेत्र के संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोजाना स्वास्थ्य रोगियों की अच्छी खासी संख्या पहुंच रही है, जिसमें अधिकांश अस्थमा से पीड़ित है। धूल भरी हवा चलने के कारण अस्थमा के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। धूल के बारीक कण उन्हें सांस लेने में परेशानी पैदा करते हैं। शरीर में एलर्जी बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है। ठंडा पानी पीने से भी अस्थमा रोगियों की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में मरीजो को सावधानी बरतनी चाहिए। डॉ0 देव नीति सिंह ने बताया कि गर्मी पड़ने के कारण सीने में दर्द व सांस रोगियों की संख्या बढ़ रही है। रोगियों को बचाव का सलाह दिया जा रहा है। इस मौसम में धूप और धूल से बचने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि धूल फेफड़ों तक पहुंच कर सांस लेने में तकलीफ देने लगती है। बुद्धवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में विशेषज्ञ बता रहे हैं कि आगे भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

महसूस हो यह लक्षण
सीने में दर्द सांस लेने में दिक्कत होना, दूसरा खांसी और बलगम की समस्या होना, तीसरा थोड़ा काम करने पर सांस फूलना सांस लेते समय सीटी बजने जैसा आवाज आए तो तुरंत सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर इलाज करना चाहिए।

इसे भी पढ़े -   Ballia : जायसवाल समाज की कमान अब जेपी के हाथ

Leave a Comment