Ballia : बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए स्मार्ट क्लासेस का हुआ शुभारंभ

हरेराम यादव
मझौवां (बलिया)।
क्षेत्र के चर्चित कालेज मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखियां में बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा को देखते हुए स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया, जिसके मुख्य अतिथि आदर्श इंन्टर कॉलेज मझौवां के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों व बच्चियों ने मनोहरी संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्रा व निदेशक स्वामी रविशंकर ने प्रधानाचार्य एवं सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके उन्होंने स्मार्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लासेस आधुनिकता के युग में बहुत जरूरी है, जिसके माध्यम से बच्चे रोचक ढंग से पढ़ने में सक्षम होंगे और इस क्लास में उन्हें सीखने की प्रक्रिया में काफी मदद मिलेगी।

इस मौके पर प्रदीप सिंह, अरविंद वर्मा, आकाश सिंह, अविनाश शर्मा, दिनेश प्रजापति, मुन्ना तिवारी, दिनेश कुमार, पूनम सिंह, आशा पांडे, तनु दुबे, कमल दुबे, सूरज यादव, अशोक शर्मा, उदय यादव, अरुण, गौरव कुमार, मुन्नी सिंह, दिव्या कुमारी, मुस्कान सिंह, पप्पू यादव आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : जब तक शरीर में चेतना रहे तब तक मनुष्य को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए: स्वामि बेंकटेश महराज

Leave a Comment