Ballia : बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई नौ

बेल्थरारोड। स्थानीय तहसील क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप की रफ्तार अब अपना रुख तेज करता जा रहा है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में नगर पंचायत बेल्थरारोड के वार्ड नंबर 13 के जहीरगंज में भी एक केस कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब बेल्थरारोड इलाके में कोरोना पाजिटिव की संख्या 9 हो गयी। इस मामले में नगर पंचायत के ईओ लापरवाह साबित हो रहे हैं। उनके स्तर पर कोरोना संक्रमण को लेकर साफ-सफाई से लेकर पूरे नगर में चुना छिड़काव आदि शुरू करा देनी चाहिए थी जो अब तक शुरू नहीं कराया गया है। ज्यादे तो नहीं कूड़ांे से भरे नालों की दशा ही प्रमाण के लिए काफी हैं। सिर्फ जहीरगंज में सेनिटाइजर कराया गया है। जहाँ आज कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। यही हाल इनका कोरोना के दूसरे चरण में भी रहा है। सबसे बड़ा आश्चर्य तो यह है कि नगर पंचायत बेल्थरारोड में करीब 5 वर्ष से तैनात हैं। यहाँ से मात्र 50 किमी की दूरी पर मऊ जिला के अमिला बाजार इनका घर है। बेल्थरारोड के नागरिकों ने आज तक कभी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते नही देखा होगा। इस ईओ के ऊपर लग रहा चुनाव आयोग की नजर ट्रांसफर को लेकर नही पड़ सकी है। जो इतने लम्बे समय से एक ही स्थान पर बने हुए हैं। सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 तनवीर आजम ने वैक्सिनेशन से बंचित लोगो से तत्काल टीकाकरण करने की अपील की है। उभांव थाने प्रभारी मदन लाल ने आम जनमानस से विधिक कार्यवाही से बचने के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी कायम रखने की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : किक बॉक्सिंग: भारत के लिए सुधीर ने जीता कांस्य

Leave a Comment