एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट जल्द, बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

बलिया।  एक्सप्रेस ट्रेनों में जल्द जनरल टिकटों पर यात्रा की सुविधा शुरू होगी। यात्री इंटरसिटी, स्वतंत्रता सेनानी, सद्भावना सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व यात्रियों की मांग पर वाराणसी मंडल ने इसका प्रस्ताव जोन को भेजा था। मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडल के प्रस्ताव को बोर्ड में भेजा है। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। अभी पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा हो रही है। एक्सप्रेस में यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन कराना पड़ता है। लगन का सीजन होने के कारण सभी ट्रेनों में वेटिग चल रही है। एक कोच में आरक्षित टिकट पर 100 की जगह 150 से अधिक लोग यात्रा कर सकेंगे। 15 नवंबर के बाद जीरो नंबर हटने के बाद लाकडाउन के पूर्व की व्यवस्था पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। स्पेशल के नाम पर लगने वाले अतिरिक्त किराए की बचत होने लगी है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

Leave a Comment