Ballia : अघोषित बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को रुलाया


सिकंदरपुर (बलिया)।
भीषण गर्मी में विद्युत उप केंद्र सिकंदरपुर अंतर्गत टाउन फीडर में अघोषित बिजली कटौती ने आम उपभोक्ताओं को खूब रुलाया है। दिन में बिजली के नहीं रहने से लोगों के इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे है। 24 घंटे में मुश्किल से रात में कुल मिलाकर 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। शहरी क्षेत्र में 20 से 22 घंटे बिजली सप्लाई देने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। सोमवार को भी बिजली कटौती 11 बजे दिन से गायब हुई और देर शाम तक नहीं आई। वहीं रात में भी आने-जाने का सिलसिला चलता रह रहा है। बार बार बिजली आने-जाने से लोग भीषण गर्मी में बेहाल हो गए है। लोगों के पंखे और कूलर भी नहीं चल पा रहे है। ठीक से बिजली न मिलने से इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे है। इस कारण लोगों को हाथ वाले पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है। या तो इधर-उधर टहल कर समय व्यतीत करना पड़ रहा है, जिससे उनको लू लगने की भी आशंका बनी रह रही है। बिजली न मिलने से बच्चों व घर में रहने वाली महिलाओं की हालत खराब हो जा रही है। खास बात यह है कि अधिकारी भी बिजली गुल होने का कारण नहीं बता पा रहे थे। केवल एक बहाना बनाया जा रहा है तेज हवा बहने के कारण विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है। पहले तो फसल में आग लगने का बहाना बनाया जाता था, लेकिन अब तो फसल भी पूरी तरह से कट गई है। वहीं कस्बे का फीडर भी अलग हो गया है बावजूद इसके दिन में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसको लेकर उपभोक्ता में भारी आक्रोश है। सोमवार को पूरे दिन भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : वार्षिक परीक्षा फल समारोह हुआ संपन्न

Leave a Comment