Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बांसडीह प्रथम आगमन पर भीम राजभर का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


बाँसडीह (बलिया)।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित सलेमपुर लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा भीम राजभर का बांसडीह में प्रथम आगमन पर बांसडीह कचहरी स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर स्थान बाँसडीह में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सर्व प्रथम बसपा प्रत्याशी ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती ने एक राजभर के बेटे को सलेमपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है, मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि जब-जब सलेमपुर से राजभर का बेटा चुनाव मैदान में बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले लड़ा है तब तब उसकी जीत हुई। भीम राजभर ने कहा कि मैं कई प्रदेशों में संगठन में काम किया हूं। उत्तर प्रदेश बसपा का अध्यक्ष रहा हूं, मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं। बहन जी का आदेश हुआ कि आजमगढ़ नहीं सलेमपुर आपको लड़ना है तो मैं सलेमपुर लड़ने आ गया। मैं सलेमपुर को बहुत अच्छी तरीके से जानता हूं पूरे प्रदेश में कोई ऐसा जनपद नहीं कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां मैं न गया हूं और वहां के कार्यकर्ताओं द्वारा संवाद स्थापित नहीं किया हूं। भीम राजभर ने कहा कि सलेमपुर संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां के वर्तमान जनप्रतिनिधि में विकास के मामले में कुछ नहीं किया है क्षेत्र में कहीं भी विकास दिखाई नहीं दे रहा है। अगर सलेमपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने जीता करके भेजा तो एक विकसित सलेमपुर बनाने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर भीम राजभर के साथ सुरेंद्र निषाद, पटेल राम, कोआर्डिनेटर गौरीशंकर आचार्य, संजय राम, मनोज राम, सुरेंद्र राजभर, अजय राम, शकील अहमद, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *