Ballia : सर्वसम्मति से उपेंद्र अध्यक्ष तो कृष्णकांत बने उपाध्यक्ष

जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड (बलिया)।
स्थानीय नगर के संगीनी पैलेस पर रविवार की देर शाम करीब 7 बजे साहू युवा मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 4 मई को साहू समाज के संत शिरोमणि माता कर्मा बाई एवं दानवीर भामा शाह का आशीर्वाद जयंती का संगोष्ठी कार्यक्रम पहली बार बेल्थरा रोड के संगिनी पैलेस में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में साहू समाज के लोगों को सहपरिवार बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए अतिथि नागेंद्र साहू ने सभी लोगों से अपील किए। इस मौके पर साहू युवा मंच के संगठन के कमेटी का विस्तार किया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संरक्षक, कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव कराया गया। अखिल भारतीय साहू समाज के दो कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र उर्फ मिंटू साहू एवं कन्हैया लाल साहू ने अपने पद से इस्तीफा देकर साहू युवा मंच के सदस्य बने। चुनाव के बाद सभी पद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन हुआ सर्वसहमति से वहां मौजूद लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए उपेंद्र उर्फ मिन्टू साहू को अध्यक्ष चुना। उपाध्यक्ष बने कृष्णकांत उर्फ मिंटू साहू, महामंत्री वेद प्रकाश उर्फ मंटू साहू, मंत्री विनय साहू, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, सूचना मंत्री अरविंद साहू व विभव प्रकाश साहू, को सर्व सम्मत से समाज के लोगों द्वारा सभी पदों पर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के संचालन शशिकांत साहू ने किया। कहा कि संत शिरोमणि माता कर्मा देवी बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दिए। उन्होंने बताया कि साहू समाज की आराध्य मां कर्मा बाई की जयंती पांच अप्रैल को हर जगह मनाई जाती है, लेकिन बेल्थरा रोड में कभी मनाया नहीं गया था इसलिए आचार संहिता लगने के कारण बहुत ही धूमधाम के साथ तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में मां कर्मा देवी का शोभा यात्रा एवं भव्य जुलूस निकालकर मनाया जाएगा अभी बस एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस मौके पर रत्नेश साहू, संतोष साहू, ज्ञानचंद साहू, मनीष साहू, शुभम साहू दीपक साहू, राजेश साहू इत्यादि लोग सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। अध्यक्षता छोटेलाल साहू ने किया।

इसे भी पढ़े -   Ballia : द होराइजन स्कूल में बच्चों ने सीखें सेल्फ डिफेंस के गुर

Leave a Comment