Ballia : चार्ज लेने के बाद बाबा के दरबार पहुंचे नवागत एसपी

रोशन जायसवाल
बलिया।
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने कार्यभार ग्रहण करनेे के बाद सोमवार को सुबह बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद मंदिर में उपस्थित पुजारियों से बात चीत भी की। एसपी एस आनन्द शाहजहांपुर से बलिया में पहुंचे है। जिले के कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए व जनता की समस्या के समाधान के लिए वे हमेशा अपना दरवाजा खुला रखेंगे।

जिले के 76वें एसपी के रूप में एस आनन्द से बलिया वासियों को बहुत सारी उम्मीदें है। चौकी थाना, कोतवाली में फरियादियों की फरियाद प्राथमिकता से सुनी जाये और उसके बाद उसके समस्याओं का समाधान किया जाये, उस पर एसपी का विशेष फोकस होगा।

नगवागत एसपी ने पुलिस ऑफिस का भ्रमण भी किया। विभिन्न कार्यालयों (आई.जी.आर.एस कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, डीसीआरबी कार्यालय, एएचटीयू कार्यालय, महिला प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस सेल, एलआईयू कार्यालय, अभिलेखागार, फिल्ड यूनिट, गोपनीय कार्यालय अ0पु0अ आदि) का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक निर्देश दिये। एसपी ने महिला प्रकोष्ठ में कार्यरत महिला आरक्षीओं से बातचीत कर उनको महिला सम्बन्धित अपराध पर विशेष रूप से तत्समय कार्रवाई किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े -   Ballia : सुबह से दोपहर तक आज जिले में जिलाधिकारी का रहा ये कार्यक्रम

Leave a Comment