Ballia : पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य

बलिया नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण डा0 भीम राव अंबेडकर शिक्षण संस्थान उजियार में प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि श्रीकांत व नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित गंगा दूतों को संबोधित करते हुए श्रीकांत ने कहा कि नदियों की स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। यहां तक कि हमारे संविधान के मूल कर्तव्य में भी स्पष्ट बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने पर्यावरण की रक्षा तथा संवर्धन के लिए प्रयास करे। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने कहा कि गंगा नदी में प्रदूषण का बढ़ना राष्ट्र के साथ मानवता पर एक गम्भीर संकट है। जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक व कुमार अभिषेक ने उपस्थित गंगा दूतों को विस्तार से प्रशिक्षित किया। इस मौके पर ममता, वंदना, रोशनी, सिपु, दिवाकर, प्रदीप, मनीष, आयुष आकाश, वर्धन पाठक, ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन कार्तिक राय ने किया।

इसे भी पढ़े -   Ballia : वीरता के प्रतिमूर्ति थे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद

Leave a Comment