Ballia : चुनाव पाठशाला में बताया गया मतदान का अधिकार

बलिया। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत सवन चिलकहर में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के लोगों को बुलाकर मतदान लाभों के बारे में बताया गया। उन लोगों को बताया गया कि संविधान के अनुच्छेदों के द्वारा हमें कुछ अधिकार और कर्तव्य दिए गए हैं। जिनका उपयोग करके हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और देश के विकास में योगदान कर सकते हैं। इन्हीं में से एक अधिकार मतदान करने का भी है। हम सभी का दायित्व है कि हम मतदान अवश्य करें। मतदान के द्वारा ही हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा कर सकते हैं और देश के विकास में योगदान करते हैं। चुनाव पाठशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजना पांडेय ने गांव के लोगों को बताया कि इस चुनाव पाठशाला का उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना ही नहीं बल्कि उन्हें यह भी बताना है कि उनका अपने समाज और देश के प्रति कुछ उत्तरदायित्व जिन्हें हम अपने मतदान के द्वारा ही पूरा कर सकते हैं ।
इसी क्रम में कमपोजिट विद्यालय हनुमानगंज में मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई और चुनाव पाठशाला भी कराई गई। बीआरसी मनियर में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया गया और उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया गया। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित करना है ताकि इस चुनाव को हम सभी प्रदेश वासी एक पर्व के रूप में मना सके।

इसे भी पढ़े -   Ballia : एकइल में धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

Leave a Comment