Girl in a jacket

Ballia : अपना दुख दर्द सुनाते-सुनाते सरस्वती को ‘गम‘ दे गयी महिला

रमेश जायसवाल,
सिकंदरपुर (बलिया)।
स्थानीय चौराहा पर पुलिस पिकेट से मात्र 15 मीटर दूर स्थित यूनियन बैंक के पास रविवार को एक महिला नकली सोने का गहना देकर सरस्वती के असली सोने का गहना लेकर चलती बनी। जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के बहादुरा निवासी सरस्वती देवी पत्नी राजेश कुमार सिकन्दरपुर बाजार करने आई थी। सरस्वती देवी ने बताया कि वह यूनियन बैंक के पास बैठी थी तभी एक महिला सफेद कलर की साड़ी पहनी थी उसके पास आकर बैठ गई और फिर अपने घर परिवार के बारे में मुझसे बात करने लगी मैं उसको पहचानती नही थी।

Girl in a jacket

फिर उसने धीरे धीरे अपने दुख दर्द के बारे में बताने लगी और मुझे अपने पास रखे गहने दिखाने लगी और बोली कि मेरे देयादिन की लड़की की शादी में देना है। फिर उसने मेरे नाक व कान में पहनी गहने देख कर मुझे अपने गहने देने के साथ मुझसे मेरे नाक व कान के अलावा गर्दन में पहनी मंगलसूत्र की गहने मांगने लगी। मेरा दिमाग काम नही किया और उसने मेरे कान और नाक में पहने गहने को खोल ली और अपना गहना देकर भाग गई। फिर महिला ने उनके द्वारा दिये गहने को लेकर सोनार के पास गई तो उसकी पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई और चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी। रोने की आवाज पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। वही मौके पर पहुची पुलिस ने जांच में जुट गई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल ने बताया कि मामला मेरी संज्ञान में आया है। आस पास लगे सीसी फुटेज खंगाली जा रही है। ऐसे ठगी करने वाली महिलाओं के खिलाफ सख़्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इनसेट
इस तरह की ठगी करने वाली महिलाओं का चल रहा गिरोह
सिकंदरपुर। लोगो की माने तो इस तरह की ठगी करने का महिलाओ का एक गिरोह चल रहा है जो आये दिन अलग अलग जगहों से लोगो को अपना ठगी का शिकार बना रही है। लोगो ने बताया कि कुछ दिन पहले कस्बा के जालपा मंदिर के पास भी ऐसी घटना का अंजाम ठगी करने वाली महिला दे चुकी है। मौके पर मौजूद एक लोग ने बताया कि गांव गांव में महिलाओं का गिरोह सक्रिय है जो लोगो के साथ महिलाओ का अपना शिकार बना रही है।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket