Ballia : स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया गया सफाई अभियान
मझौवां (बलिया)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में चल रहे ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक) में आज शहीद स्मारक बैरिया, बलिया में स्वच्छता केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी स्वयं सेवी छात्र-छात्राएं कतारबद्ध होकर राष्ट्रगान जन गण मन…. का गायन किया। शहीदों को नमन कर देश भक्ति पूर्ण नारे लगाए।
इसके बाद टोली के रूप में बंटकर शहीद स्मारक पर साफ-सफाई की। शहीद स्मारक के सामने का भू भाग, सड़क तथा बगल में स्थित मंदिर के सामने भी सफाई अभियान चलाया गया। सभी नष्ट हो जाने वाले कूड़ा करकट तथा पत्तों को एकत्र कर बगल के गड्ढे में डाल दिया गया। इसके बाद शहीदों पर एक परिचर्चा आयोजित हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संजय मिश्र ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के पृष्ठभूमि में बलिया तथा बैरिया में अगस्त 1942 में हुए जनांदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इन्होंने कहा कि इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से बलिया को बागी बलिया की उपाधि मिली। इन सेनानियों ने अपना रक्त बहाकर हमें स्वाधीनता प्रदान की। इन्होंने सभी स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं को ’राष्ट्र प्रथम’ के भाव से कार्य करने की अपील की। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य प्रा.े गौरी शंकर द्विवेदी के संरक्षण में हुआ। स्वयं सेवी राहुल चौबे, हर्ष, नरेंद्र, शिवानी, अन्नू, अंजली, मेहनाज, प्रीति, एकता, दीक्षा तथा रानी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ0 परमानंद पाण्डेय, रविंद्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।
हरेराम यादव