Ballia : नगर पंचायत प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान
बांसडीह (बलिया)। कस्बे की सड़कों पर दुकान के बाहर तक अतिक्रमण करने वालों पर शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान चलाया। अतिक्रमण से आए दिन जाम की समस्या से निजात के लिए नगर प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटवाया। कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। सभी दुकानदारों व स्थायी ठेला-पटरी वाले बाहर तक फैले सामान को समेटते दिखे। नगर में त्यौहार का मौसम होने से हर रोज लग रही जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने यह कार्यवाही अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर किया। अतिक्रमण अभियान नगर पंचायत कार्यालय से बड़ी बाजार,सब्जी मार्केट,चावल मंडी, बजरंग चौराहा तक के दुकानदारों द्वारा सड़क और सड़क के किनारे पटरी तक फैले अतिक्रमण को हटवाया।
सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों पर अगली बार अतिक्रमण करने पर चालान काटने की चेतवानी दी गई। लगभग दो घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान संकरा दिखने वाला बाजार का रास्ता चौड़ा दिखाई देने लगा। सड़क पर फैला अतिक्रमण बाजार में आये दिन विवाद का कारण बन रहा था। इस संबंध में वरिष्ठ लिपिक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों के चालान काटे जाएंगे। इस दौरान सफाई नायक नन्हें तिवारी, पप्पू तिवारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। नगर पंचायत के अतिक्रमण अभियान की हवा उस समय निकल गई जब नगर पंचायत कर्मी वापस चले गए। अतिक्रमण करने वाले कर्मियों के जाते ही पुनः अपने समान वापस पटरियों पर लगा दिया गया।
विजय गुप्ता