Ballia : विस उपचुनाव में भाजपा, सपा और बसपा ने की प्रत्याशियों की घोषणा, देखी सूची
रोशन जायसवाल,
बलिया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर है। सभी पार्टियां विधानसभा के नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी, 3 सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा रहा।
भाजपा ने सीत सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा
भाजपा ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। गाजियाबाद से संजीव शर्मा को, करहल से अनुजेश यादव को, कुंदरकी से रामवीर ठाकुर को, खैर से सुरेंद्र दिलेर को, फूलपुर से दीपक पटेल को, कटेहरी धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है।
सपा ने नौ सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के विधानसभा के नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सपा ने अभी तक अपने ‘पीडीए’ के फार्मूले पर फोकस किया है।
करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मंझवा से डा. ज्योति बिंद, मीरापुर से सुम्बुल राणा, गजियाबाद से श्रीसिंह राज जाटव और खैर से डा. चारू कैन के नामों की घोषणा की गयी है।
बसपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया एलान
यूपी उपचुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता, फूलपुर से जितेंद्र ठाकुर, सासामऊ से वीरेंद्र शुक्ला, मंझवा से दीपू तिवारी, कटेहरी से अमित उर्फ जितेंद्र वर्मा, मीरापुर से शाहनजर, गाजियाबाद से पीएन गर्ग, करहल से अवनीश कुमार शाक्य के नामों की घोषणा की है।