Ballia : भारतेंदु मंच की शुरूआत सत्संग से नहीं बल्कि कवि सम्मेलन से होगा
रोशन जायसवाल,
बलिया। अब तक के इतिहास में भारतेंदु मंच से पूर्व दंगल प्रतियोगिता से शुरूआत होती थी। इसके बाद भारतेंदु मंच बनता था और सत्संग से उसकी शुरूआत होती थी। लेकिन इस बार कवि सम्मेलन से भारतेंदु मंच की शुरूआत होने जा रही है। जबकि पुरानी परंपराओं से एकदम भिन्न है। इसको लेकर मेला प्रेमियों में चर्चा भी जबरदस्त हो रही है।
ददरी मेला में जानें कब कौन सा होगा कार्यक्रम
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जाएंगे। जिसमें 21 नवंबर को दंगल प्रतियोगिता, 24 नवंबर को भोजपुरी नाइट्स, 26 से लेकर 29 तक खेलकूद, एक दिसंबर को कव्वाली, आठ दिसंबर को बालीवुड नाइट्स व ददरी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा।
24 को अक्षरा सिंह व एक दिसंबर को आएंगे अल्ताफ राजा
बलिया। भारतेंदु मंच पर 24 नवंबर को भोजपुरी स्टार गायिका अक्षरा सिंह व एक दिसंबर को देश के जाने माने गायक अल्ताफ राजा का कार्यक्रम होगा। इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। बालीवुड नाइट व ददरी महोत्सव में जिले व पूर्वांचल स्तर के कलाकारों का संगम होगा।