Ballia : नगरा नगर पंचायत के सभासद हुए लामबंद, ईओ और चेयरमैन के खिलाफ खोला मोर्चा
एडीएम को सौंपा पत्रक, की जांच की मांग
बलिया। नगर पंचायत नगरा में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए भेजे गए पैसे का बंदरबांट के कारण विकास कार्य न होने से असंतुष्ट सभासदों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्रक एडीएम बलिया और मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंप कर जांच की मांग की है। अफसरों को दिए गए पत्रक में सभासदों ने कहा कि हम जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है किन्तु नगर पंचायत में हम लोगो की कोई सुनवाई नहीं होती है। अधिशासी अधिकारी दफ्तर से नदारद रहते हैं और अध्यक्ष बातो को सुनती नहीं है। नगर पंचायत में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं, सरकार द्वारा पैसा भेजने के बाद भी विकास कार्य ठप पड़े हैं। जनता के सवालों का जबाव देना मुश्किल हो गया है। सभासदांे ने पत्रक के माध्यम से 23 सितंबर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने की भी चेतावनी दी। पत्रक देने वालांे में सभासद लाल बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, रियाजउद्दीन, लाल बहादुर यादव उर्फ मुंशी, राहुल राव, संतोष कुमार पांडेय, अमरेंद्र सोनी, पप्पू कुरैशी आदि सभासद एवं उनके प्रतिनिधि शामिल रहें।