भाजपा समर्थित प्रत्याशी सपना सोनी 8 मतों से चुनाव जीती

मनियर। मनियर ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने थे जिसमें एक भाजपा समर्थित उम्मीदवार सपना देवी पत्नी गोपाल सोनी एवं दूसरा शिवमुनी देवी पत्नी बलेश्वर यादव। कुल 69 क्षेत्र पंचायत सदस्य थे जिसमें 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग किया।  दो मत अवैध एवं 66मत वैध मिला। सपना देवी 37 मत प्राप्त की वहीं शिव मुनी देवी को 29 मत मिला। इस प्रकार से सपना देवी 8 मतों से विजयी रही ।वार्ड नंबर 13 ग्राम पंचायत पठखौली पूरब +एलासगढ़ अमीषा यादव पत्नी अमित यादव अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकी क्योंकि वोटर लिस्ट में गलती से उनके स्थान पर भवगतिया पत्नी रामबेलास का नाम दर्ज हो गया था। भवगतिया क्षेत्र पंचायत सदस्य की चुनाव हार चुकी थी लेकिन निर्वाचन विभाग की गलती से हारी हुई प्रत्याशी का  वोटर लिस्ट में नाम दर्ज हो गया था एवं जीती प्रत्याशी अमीषा यादव वोट देने से वंचित रह गई। वार्ड नंबर 29 गुडिय़ा पत्नी रंजन कुमार यादव के प्रमाण पत्र में गलती से पति का नाम विवेक कुमार एवं वोटर लिस्ट में उमेश कुमार हो गया था ।वहीं वार्ड नंबर 27 क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा देवी पत्नी राजू कुमार के सर्टिफिकेट में पति का नाम राजीव कुमार हो गया था ।इन दोनों सदस्यों का हस्ताक्षर करा कर मिलान करके वोट डलवाया गया ।मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, सदर  बलिया उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय, सीओ बांसडीह भूषण वर्मा, खंड विकास अधिकारी रमेश यादव, थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह, कोतवाल बांसडीह रोड सुनील लांबा, उप निरीक्षक मंटूराम पुलिस लाइन सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
————————–

इसे भी पढ़े -   मंत्री ने ऐसा क्या कहा "बलिया" में सपाई हुए आक्रोशित

Leave a Comment