Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : लोहिया मार्केट में कूड़ा जमा को लेकर भड़के नगरवासी, डीएम को सौंपा पत्रक

बलिया। मई 2005 में आर्यसमाज रोड स्थित गड़हा मोहल्ला में लोहिया मार्केट का शिलान्यास किया गया था। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, नगर विकास मंत्री आजम खां, नगर विकास मंत्री नारद राय व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता के प्रयास से किया गया था। लेकिन आज तक लोहिया मार्केट निर्माणाधीन है। इस मार्केट में लगभग 200 दुकानें बन कर तैयार है। इस समय नगरपालिका द्वारा लोहिया मार्केट में शहर का पूरा कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है।

जानकारी यह मिली है कि यहां से कूड़ा बसंतपुर स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भेजा जा रहा है। लेकिन कई दिनों से यहां पर कूड़ा एकत्रित किया गया है और अचानक शनिवार को कूड़े में आग लग गयी। इसके चलते आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोग पानी लेकर आग को बुझाने के लिये दौड़ पड़े। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। उधर मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। उसमें कहा गया है कि लोहिया मार्केट में लगभग एक माह से नगर का सारा कूड़ा नगरपालिका द्वारा गिराया जा रहा है। जिसके चलते बदबू और बीमारियों फैल रही है। लेकिन नगरपालिका के चेयरमैन भी लोगों की बातें नहीं सुन रहे है। लोगों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि जिस उद्देश्य के लिये लोहिया मार्केट बनाया गया है। उसे कूड़े में तब्दील मत करें। इस अवसर पर सुरेश प्रसाद, लल्लन वर्मा, हरेंद्र वर्मा, गुड्डू वर्मा, शैलेश वर्मा, ओमप्रकाश, रामजी, अर्जुन कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अनुप कुमार, जयप्रकाश, आनंद अग्रवाल, संतोष, कन्हैया, अमित, निर्मला आदि मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *