बागी बलिया से आ रही बड़ी खबर:

इंदिरा गांधी के लिए जब कांग्रेस के उम्मीदवार ने किया था विमान हाईजैक
सलेमपुर लोस: सात बार लड़े चुनाव फिर भी नहीं बन सके सांसद
रोशन जायसवाल,
बलिया।
1978 का वक्त था जब मुरार जी देसाई के सरकार ने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। उस समय कांग्रेस के नेता डॉ0 भोला पाण्डेय ने विमान हाईजैक किया था। इतिहासकार डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने बताया कि बलिया जिले की सलेमपुर (71) लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस ने डॉ. भोलानाथ पाण्डेय को 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 में प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह कभी सांसद नही बन सके।

ज्ञातव्य है कि 20 नवम्बर 1978 को दिल्ली के पालम हवाई अड्डा से इंडियन एयरलाइंस 410 का अपहरण कर केंद्र की जनता पार्टी सरकार के इस्तीफा, इंदिरा गाँधी की जेल से रिहाई और इंदिरा गाँधी, संजय गाँधी पर दर्ज मुकदमों को समाप्त करने की मांग को लेकर बलिया जिले के मुनछपरा गाँव निवासी यूथ कांग्रेस के नेता डॉ. भोलानाथ पाण्डेय और देवेन्द्र पाण्डेय विमान अपहरण कर उसे नेपाल के रास्ते बंग्लादेश ले जाना चाहते थे, लेकिन ईंधन की कमी के कारण वह विमान वाराणसी में उतार दिया गया था। 1984 में पुनः सत्ता में वापस आने के बाद यह दोनों विमान अपहरणकर्त्ता न केवल कांग्रेस के प्रांतीय/राष्ट्रीय सचिव बने अपितु द्वाबा से विधायक भी बने। राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी ने डॉ. भोलानाथ पाण्डेय को सांसद बनाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सलेमपुर की जनता ने मौका नहीं दिया।

इसे भी पढ़े -   सलेमपुर लोकसभा चुनाव: सांसद को चुनौती दे रहे कई दावेदार

Leave a Comment