Ballia : कन्या प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
बलिया। दुबहड़ शिक्षा क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवां-2 पर बड़े ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ पंकज कुमार सिंह व प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं डॉ. राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा मां की वंदना स्वागत गीत भाषण व प्रेरणा से भरे गीतों से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह और बुके से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर विभिन्न लोगों को सम्मानित किया, जिसमें से प्रमुख रूप से बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ चौबे, पंकज सिंह, विद्यासागर गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, विकास चौबे, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार सिंह, एआरपी अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद सहित विभिन्न शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने ज्ञान व समर्पण का दिन बताया। डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व वह कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रकाण्ड शिक्षाविद एवं महान दार्शनिक व कुशल प्रशासक बताया। विद्यालय की व्यवस्था और बच्चों के छात्र संख्या को देखते हुए स्मार्ट क्लास एवं अन्य संसाधन देने की घोषणा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों, बच्चों, रसोईयां व उपस्थित सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके बताए हुए ज्ञान व समर्पण व एकता का आभूषण करने का अनुरोध किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार शुक्ला को सम्मानित भी किया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक धीरेंद्र शुक्ल ने मुख्य अतिथि सहित समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय कि अध्यापिका श्वेता तिवारी ने किया।