Ballia : खड़ी टेंपों से टकरायी बाइक, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
बलिया। हल्दी स्थानीय थाना क्षेत्र के निरुपुर ढाले पर खड़ी टेम्पो में पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आवाश्यक कार्रवाई में जुट गयी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह चंदपुरा पांडेयपुर थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर ,बिहार निवासी रमेश साहनी 39 वर्ष पुत्र रघुनाथ साहनी अपने छोटे भाई की शादी रेवती थाना क्षेत्र के तुलसी छपरा में बारात में शामिल होने आया था। तुलसी छपरा निवासी लखन साहनी 38 वर्ष पुत्र बहाल साहनी जिसकी रिश्तेदारी चंदपुरा पांडेयपुर में ही है वो भी रमेश के साथ बाइक से जाते समय साथ हो गया। दोनों साथ ही वापस अपने गांव बयासी पुल के रास्ते जा रहे थे।
इसी बीच निरुपुर ढाले पर खड़ी टेम्पो से उनकी बाइक टकरा गयी। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस बाइक को थाने ले आयी है।