Ballia : पहले हरिकीर्तन, फिर रूद्राभिषेक उसके बाद हुआ लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स का उद्घाटन
बलिया। आर्यसमाज रोड स्थित एक और नये आभूषण के शोरूम का धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य उद्घाटन हुआ। इस मार्ग पर श्री लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स का पहला शोरूम है।
मंगलवार को भव्य उद्घाटन श्री श्री 1008 विनय ब्रह्मचारी जी ने किया। उनके साथ गुरूजी महाराज ने भी कार्यक्रम का श्रीगणेशाय किया। इस दौरान संत दर्शन के लिये ग्राहकों व शोरूम के परिवार जनों की भीड़ लगी रहीं। पंडित सिद्धार्थ शंकर पांडेय, पंडित अभिषेक जी संतों की सेवा में लगे रहे।
संतों की सेवा में रमेश चंद्र लड्डू, भगवान दास, महावीर सराफ, प्रेम सराफ, धर्मवीर, चंद्रशेखर व राजीव के साथ ही सतीश उपाध्याय लगे रहे। उद्घाटन अवसर पर ग्राहकों को सोने के आभूषण की बनवाई पर 10 प्रतिशत, डायमंड के मूल्य पर 20 प्रतिशत का आफर रहा।
ये आफर 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक रहेगा। बतातें चले कि श्री लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के सहयोगी प्रतिष्ठान में मोहिनी ज्वेलर्स चौक स्टेशन रोड, एचएच ज्वेलर्स सिनेमा रोड भी है।
उद्घाटन के अवसर पर सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही। हरिकीर्तन व रूद्राभिषेक के साथ भव्य उद्घाटन किया गया।