Ballia : शराब बिहार ले जाने की फिराक में था तस्कर, पुलिस ने दबोचा
बलिया। नरही थाना पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करी के फिराक में लगे एक तस्कर को 40 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की बाजार में लगभग कीमत 2.50 लाख रुपये है। हालांकि मौके का फायदा उठाकर उसके साथी फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने तस्कर के पास से नाव व बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच भरौली मंदिर घाट के पास विकास प्रजापति निवासी भरौली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने शराब बिहार लेकर जाने की बात बताई। उसकी निशानदेही पर गंगा घाट पर छोटी नाव में आठ काले बोरे में शराब की 40 पेटी शराब बरामद की गई। शराब तस्करों ने अनुज्ञापी की पहचान उजगार न हो इसके लिए बोतल के बार कोड पर पेंट लगा दिए थे। आरोपी का चालान कर दिया गया। वहीं तस्कर के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी।