Ballia : कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सिकंदरपुर (बलिया)। किसान, न्याय, युवा न्याय व महिला उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस नेता सुमारिया देवी के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने सिकंदरपुर तहसील पहुंचे राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार या केंद्र सरकार में गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर बल प्रयोग न करने, युवा न्याय बेरोजगारी की हालत खराब न किए जाए, महिलाओं के प्रति कठोर कानून बनाने जिससे राज्य में महिला सुरक्षित महसूस कर सके। किसान न्याय एमएसपी की गारंटी देने, देश में नौजवान बेरोजगारों को रोजगार देने, महिला सुरक्षा के प्रति राज्य में कठोर कानून बनाने की मुख्य मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राजकुमारी देवी, तेतरी देवी, नदीम, शमीम, अहमद खान, अख्तर अली, अब्दुल बारी, संगीता देवी, शांति देवी, मीरा देवी, ममता शर्मा, शकुंतला देवी, विजय मिश्रा, तारीक अजीज, देवेंद्र पांडे, प्रेमचंद चौहान, मजीद, शमीम अख्तर आदि मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल