Ballia : पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस द्वारा लिलकर व सीसोटार के दियरा क्षेत्र में एक डेरा, झोपड़ी से चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध अमश्रित कच्ची देशी शराब बनाते हुए मंगलवार को बद्री नारायण पुत्र सहादेव बिन्द ग्राम सीसोटार को गिरफ्तार कर विभिन्न धारा व 274 बी0एन0एस0 अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। वहीं गंगासागर उर्फ गुड्डू पुत्र सहादेव बिन्द ग्राम सीसोटार थाना सिकन्दरपुर मौके से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा डेरा, झोपड़ी के अन्दर से अभियुक्त के कब्जे से मिट्टी र्व इंट से बने चूल्हे पर लोहे का ड्रम तथा ड्रम के ऊपर एक बड़ा एलुमिनियम का पतीला से कच्चे चूल्हे पर से कच्ची देशी शराब बनाते हुए सामाग्री बरामद किया गया। वहीं डेरे का तलाशी लेने पर मौके से 02 प्लास्टिक जरिकेन में 40 लीटर व 20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व 06 अदद प्लास्टिक का ड्रम, नौसादर, यूरिया फिटकरी आदि सामाग्री बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मौके से लगभग 1000 लीटर अवैध लहन नष्ट भी किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रशिक्षु उ0नि0 प्रशान्त दुबे, हे0का0 दिनेश कुमार सिंह, हे0का0 सोहन सोनकर, हे0का0 वीरेन्द्र लाल यादव, का0 अमित पटेल, का0 देवा साहनी, का0 कृष्णा मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल