Ballia : झुलस कर लाइनमैन गंभीर रूप से घायल
बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के केवरा गांव में मंगलवार की शाम को बिजली के खंभे पर लाइन जोड़ रहें प्राइवेट ठेकेदार का लाइनमैन झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर मुख्य सड़क पर स्थित ईंट भट्ठे के पीछे प्राइवेट ठेकेदार नयी बिजली लाइन का कार्य करा रहें हैं। मंगलवार को चार बजे के करीब ठेकेदार विद्युत उपकेंद्र से शट डाउन लेकर लाइन जोड़वा रहे थे। इस दौरान ही बिजली शुरू हो गयी जिससे झूलसकर लाइनमैन नीचे गिर गया। ठेकेदार घायल लाइनमैन को बाइक से ही लेकर कही इलाज के लिए चला गया।
विजय गुप्ता