Ballia : 1000 कुंतल लहन नष्ट, 40 लीटर अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
मनियर (बलिया)। पुलिस शराब तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी ताकत से शराब तस्करों पर चोट कर रही हैं इसी कड़ी में पुलिस ने 17 दिसंबर मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की। थाना मनियर बहेरापार पुलिया के पास खड़े होकर आने व जाने वाले संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दियरा टुकड़ा नं0-02 में कुछ लोग एकत्र होकर भट्ठी पर देशी शराब बना रहे हैं। इस सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने देखा कि 3 लोग भट्ठी पर लोहे के ड्रम में शराब बनाते हुये दिखायी दिये, पुलिस टीम को दूर से आता देखकर शराब बनाने वाले भागने लगे, जिसमें से 01 अभियुक्त को पुलिस ने करीब 500 मीटर दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा नाम पूछने पर उसने गोलू चौहान पुत्र जीकुन चौहान निवासी परशुराम स्थान मनियर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष है तथा भागने वाले में सुमेर राजभर पुत्र शिवमुनी राजभर निवासी दियरा टुकड़ा नं0-01 थाना असांव जनपद सिवान (बिहार) व अशोक यादव पुत्र सीरी यादव निवासी टुकड़ा नं0-01 थाना असांव जनपद सिवान (बिहार) है। हम लोग मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब भट्टी पर बना रहे थे। मौके पर अवैध शराब के हो रहे निष्कर्षण लोहे के ड्रम को फोर्स की मदद से लगभग 1000 कुन्तल लहन नष्ट किया गया व मौके पर शराब बनाने के उपकरण 01 बोरी में 1 किग्रा यूरिया, 200 ग्राम नौसादर, 01 किग्रा फिटकरी, 02 किग्रा नमक व शराब बनाने के उपकरण, 04 अदद तसला, 04 अदद तसला नलकी लगा हुआ व 02 प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 40 लीटर लगभग अपमिश्रित नाजायज देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उद्देश्य कुमार सिंह