Ballia : बीएसएनएल का सिग्नल गायब, उपभोक्ता परेशान
सिकन्दरपुर (बलिया)। पिछले तीन दिनों से बीएसएनएल दूरसंचार कंपनी का सिग्नल गायब होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार सिग्नल गायब होने के कारण मोबाइल फोन सेवा के साथ बैंक सेवा भी प्रभावित हो रही है। पिछले तीन दिनों से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बीएसएनएल की सिग्नल व्यवस्था पूरी तरह से खराब रही है। सड़क निर्माण व अन्य प्रकार के कार्य होने के कारण अक्सर केबिल कट जाती है। और जब केबल कट जाती है तो उसके कारण पूरे दिन सिग्नल गायब हो जाते हैं। आये दिन सिग्नल गायब होने के कारण आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ सरकारी कार्याे में भी बाधा उत्पन्न हो जाती है। जिससे आम लोगो परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा पुलिस व अन्य अधिकारियों के मोबाइल फोन नंबर बीएसएनएल के होने के कारण संपर्क टूट जाता तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान ठप हो जाता है। एक सप्ताह से लगातार प्रति दिन कई कई घंटे सिग्नल गायब हो रहे। रविवार की देर शाम नेटवर्क गायब हो गया जो सोमवार, मंगलवार, व बुधवार तक लगभग पूरे दिन सिग्नल गायब रहे। इस संबंध में असिस्टेंट जनरल मैनेजर टेलीकॉम अमिताभ किरण ने बताया कि नेटवर्क नही होने की जानकारी मुझे मिली है। बीएसएनल में बहुत सारे सामान उपलब्ध नहीं रहते हैं जिनको मंगाया गया है लगातार प्रयास किया जा रहा है बहुत जल्द सही करा दिया जाएगा।
रमेश जायसवाल