Ballia : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पांच गंभीर
पुलिस ने दोनों पक्षों से 22 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी खेजुरी में चल रहा है। उधर दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल 22 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी सुरेश तुरहा और छोटेलाल तुरहा के बीच कुछ पुराना विवाद था, जिसको लेकर करीब एक माह पूर्व भी दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत मिलने पर शांति भंग का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। हालांकि बाद में दो पक्षों ने आपस में सुलझ समझौता कर लिया था। मंगलवार की रात उक्त पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और देखते ही देखते यह मामला खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें सुरेश तुरहा की तरफ से तीन और छोटेलाल तुरहा पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम पक्ष का आरोप है कि दूसरा पक्ष लामबंद हो मेरे घर में घुस गया और धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से मारना-पीटना शुरू कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा रास्ते में रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। प्रथम पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 14 और द्वितीय पक्ष की तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में एसएचओ अनिता सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर क्रास मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।