Girl in a jacket

Ballia : एतिहासिक गोविंद शाह मेला: बालक में सुनील व बालिका वर्ग में आरती, संध्या ने मारी बाजी

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के गौरा में चल रहे ऐतिहासिक गोविंद शाह के मेला के अवसर पर रविवार को श्री श्री 1008 पंथी बाबा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक सहित बालिकाओं ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अरविंद राजभर ने मेला व्यवस्थापक ग्राम प्रधान गोविंद राजभर के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बालक वर्ग में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुनील राजभर मुहम्मदाबाद प्रथम, अरूण द्वितीय तथा ऋषि तीसरे स्थान पर रहे।

Girl in a jacket

800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनिल विंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शिवनरायण राजभर द्वितीय व जेपी राजभर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 2 किमी बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता में आरती यादव प्रथम, संध्या यादव द्वितीय तथा नेहा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेला व्यवस्थापक गोविंद राजभर, मटिंही चौकी प्रभारी वकील सिंह सहित अतिथियों ने मेधावियों को कप व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिवेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्णा राजभर, मुन्ना, हरींद्र, मनोज, बृजेश, पवन कुमार, अभिमन्यू राजभर, हरिओम राजभर आदि उपस्थित रहे। अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार अध्यक्ष सुभाष कुमार ने व्यक्त किया।

आज देश के लिये दौड़ना चाहतीं हैं संध्या यादव
बलिया। कभी जो गांव की पगडंडियों पर दौड़ते हुए स्कूल जाती थी अब आज वह मेडल पर मेडल जीतकर प्रदेश सहित अपने जिला व गांव का नाम रोशन कर रही है। हम बात कर रहे हैं रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा की निवासी 18 वर्षीय संध्या यादव की। जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कोलकाता, जम्मू कश्मीर, बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में बलिया जिला का नाम रोशन किया है।

अब वह इंडिया के लिये खेलना चाहती है और वह भी ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिये गोल्ड मेडल लाने का अरमान लिये दौड़ रही है। संध्या यादव ने अपने अब 150 से भी अधिक मेडल जीत चुकी है। वह हर बार रसड़ा में होने वाले गोविंद शाह मेले में भाग लेती है और उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करती है।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket