Ballia : सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान के लिए खालिद जहीर को किया गया सम्मानित
बेल्थरारोड (बलिया)। समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के नेता अरशद हिंदुस्तानी ने नगर के बीचला पोखरा निवासी खालिद जहीर को सामाजिक क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया। आयोजित समारोह में अरशद हिंदुस्तानी ने कहा कि टाट पर बैठकर पढ़ाई करने वाले प्राथमिक विद्यालय सीयर नंबर एक के बच्चों के लिए खालिद जहीर ने 40 सेट बेंच डेस्क देकर सराहनीय कार्य किया। इसके साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सदैव भागीदारी रहती है। टाट की जगह बेंच डेस्क पर बैठ बच्चे खुश दिखे। मौके पर विनोद यादव मानव, राहुल भारती, श्रवण मौर्य, महताब आलम, मोहम्मद नैयर आदि मौजूद रहे।
जयप्रकाश बरनवाल