Ballia : बाइक व साईकिल की टक्कर में दो घायल
बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड-मधुबन राज मार्ग पर बुधवार को ग्राम कुशहाभाड़ के सामने तरछापार जाने वाले मोड़ पर बाइक एवं साइकिल की जोरदार टक्कर में दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार फूलचंद कुमार (50) वर्ष बेल्थरा रोड से साइकिल पर सवार होकर अपने घर तरछापार जा रहे थे कि बाइक सवार किशन कुमार (17) वर्ष पुत्र राजकुमार ग्राम बासपार बहोरवां ने मोड़ पर पीछे से जोरदार धक्का मार कर बीच सड़क में बाइक संग पलट कर चोटिल हो गया। स्थानीय लोग दोनों चोटिलांे को सीएचसी सीयर में उपचार के लिए लेकर चले गए। बताते चले कि डीएवीं रेलवे ढाला बन्द हो जाने के बाद ग्राम सभा कुशहा भाड़ से होकर तरछापार होते हुए जाने वाला मार्ग करीब आधे दर्जन गांव को जोड़ने वाला यही एक मात्र मार्ग है, जहां आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग जख्मी होते रहते हैं। इस मोड़ के समीप ग्राम प्रधान रामाधार राजभर द्वारा संबंधित अधिकारियों से स्पीड ब्रेकर बनाने संबंधित अधिकारियों से अपील की गई थी, किन्तु आज तक नहीं बन सका। अगर यहां एक स्पीड ब्रेकर नहीं बनता है तो किस न किसी दिन एक बड़ी दुर्घटना के लोग शिकार हो सकते हैं। इस मोड़ पर करीब एक दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
जयप्रकाश बरनवाल