Ballia : नपा के खिलाफ भाजपा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में चला धरना
बलिया। इंदिरा मार्केट में स्थाई कैम्प कार्यालय को तोड़ने के विरोध में 11 बजे से सुरेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा के नेतृत्व में धरना दिया गया। सुरेन्द्र सिंह ने अपने विज्ञप्ती में कहा कि अगर मैं अतिक्रमण किया था तो कैसे था और अन्य लोग अतिक्रमण क्यों नहीं है। आखिर कार मेरे ही कार्यालय को जो 40 वर्षों से था इसको तोड़ दिया गया। इस कार्यालय से केवल जनहित का कार्य होते थे, वहां पर राहगीर एवं गरीब तबके के लोग अपना जीवन यापन करते थे और मैं वर्षों से पूज्य मोदी के कार्यों का प्रचार-प्रसार इसी कार्यालय से करता था। मेरी मांग है कि पूरे नगर क्षेत्र में नगर पालिका की गलियों पर लोग अतिक्रमण किये है उसे मुक्त कराया जाय और इस भ्रष्ट ईओ जो योगी के बुल्डोजर की आड़ में ठेला, खोमचा वालों से 500 से हजार रूपये वसुलने का कार्य कर रहा है और सरकार को बदनाम कर रहा है। सुरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के बुल्डोजर की कार्यवाही रोक कर यह तय करना चाहिए कि कौन-कौन लोग अतिक्रमण में है और चिन्हित करके एक बार कार्य किया गया। रोज बुल्डोजर चलाकर बलिया नगर में हो रही उत्पीड़न को रोका जाय।