Girl in a jacket

Ballia : एसपी ने दिया निर्देश, नदी, घाटों के रास्तों पर निगरानी के लिये लगेगा पिकेट

नदी मार्ग से तस्करी पर रोकथाम के लिये होगा जल पुलिस का गठन
बलिया।
पुलिस अधीक्षक विका्रंत वीर ने पुलिस अधिकारियों की आनलाइन बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसपी ने जनपद में नदी के किनारे वाले सम्बन्धित सभी थानों को नदी और घाटों से आवागमन वाले रास्तो पर निगरानी हेतु पुलिस पिकेट स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही नदी के माध्यम से होने वाले तस्करी को रोकने हेतु जल पुलिस का गठन का प्रस्ताव भी रखा गया।
जनपद में बहने वाली घाघरा नदी, गंगा नदी व अन्य छोटी नदियों की निगरानी हेतु पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है। एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, बांसडीह, बैरिया, सिकन्दरपुर व थाना प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष कोतवाली, बांसडीह, दुबहड़, मनियर, सहतवार, सिकन्दरपुर, नरही, फेफना, बैरिया, दोकटी, रेवती व हल्दी के साथ वार्ता किया और उचित निर्देश दिये। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में निवास करने वाले सभी गोताखोरों व नाविकों से समय-समय पर मीटिंग करने, अवैध शराब बिक्री व निस्कर्षण व गौ तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। एसपी ने जनपद में बहने वाली नदियों के माध्यम से तस्करी की निगरानी के लिए जल पुलिस के गठन का प्रस्ताव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। रेल मार्ग से होने वाले अवैध शराब अथवा नारकोटिक्स आदि के परिवहन पर भी लगाम लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया।

Girl in a jacket
Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket